खिलाड़ी कभी हारता नहीं, या तो जीतता है अथवा सीखता है: अरुण साव

बिलासपुर 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन आज हुआ, जिसमें बिलासपुर ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 सितंबर तक किया गया, जिसमें पांच संभागों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विजेता बिलासपुर की टीम को ट्रॉफी भेंट की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान भी मौजूद थे।

मुख्य अतिथि अरुण साव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “खिलाड़ी कभी हारता नहीं, वह या तो जीतता है या कुछ सीखता है। छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, और हमारे युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं। खेल के मैदान में मेहनत से मान, सम्मान और शोहरत सब कुछ हासिल किया जा सकता है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का शानदार मौका प्रदान कर रही है।

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा, “पहले कहा जाता था कि पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, अब आप खेलकर भी नवाब बन सकते हैं। छत्तीसगढ़ की पहचान पहले धान के कटोरे के रूप में थी, अब हमें इसे खेलों के क्षेत्र में भी चमकाना है।”

समापन समारोह में स्कूली छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अंत में, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने खेल झंडा उतारकर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह, रामदेव कुमावत, और आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू ने आभार व्यक्त किया।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here