बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के हथबंद थाना क्षेत्र स्थित एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद मजदूरों और मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है। बुधवार सुबह से ही गेट के बाहर परिजन और स्थानीय राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

घटना के दौरान कोरबा निवासी मजदूर रविन्दर यादव (29) फैक्ट्री में काम कर रहे थे, तभी अपलोडिंग के समय एक भारी लोहे का क्वाइल उनके ऊपर गिर गया। इसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हथबंद थाना प्रभारी सहित बलौदाबाजार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस दुर्घटना में और कितने लोग घायल हुए हैं। जांच के बाद ही इस संबंध में पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here