बिलासपुर। रेत ठेकेदार के बेटे अनुराग ठाकुर ने अपने दोस्त तनय अग्रवाल का अपहरण कर लिया और उसे पीटते हुए इंस्टाग्राम पर लाइव भी किया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
घटना का विवरण
तनय अग्रवाल, जो 11वीं कक्षा का छात्र है, रविवार शाम को अपनी कार में घूमने निकला था। रास्ते में अनुराग और उसका नाबालिग साथी तनय से मिले और उसे घूमने के बहाने रायपुर रोड की ओर ले गए। रास्ते में किसी लड़की को लेकर तनय और अनुराग के बीच विवाद हुआ और अनुराग ने तनय की जमकर पिटाई शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर लाइव मारपीट
नाबालिग साथी ने मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइव किया। आरोपियों ने तनय को कार की पिछली सीट पर बैठा दिया और हथियार दिखाकर डराने लगे। तनय के परिजन जब उससे संपर्क नहीं कर पाए तो सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता से कार को घेराबंदी कर पकड़ लिया और सभी को थाने ले आई।
पुलिस कार्रवाई और समझौता
तनय के परिजन एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन दूसरे पक्ष ने दबाव डालकर उन्हें समझौता करने पर मजबूर किया। पुलिस अफसरों ने बताया कि दोनों एक दूसरे को जानते हैं और कार्रवाई से मना कर दिया। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए अनुराग ठाकुर के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है। अनुराग पहले भी हथियार लेकर डराने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।