कोरबा में सूनसान स्थान पर वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच

कोरबा। बाइक से घर लौट रहे एक पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर छह लाख रुपये लूट लिए गए। डंडे से किए गए प्रहार के कारण सिर पर गंभीर चोट आई है। व्यवसायी को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना का विवरण

करतला ब्लाक के रामपुर में संचालित पेट्रोल पंप के मालिक संतोष गोयल पूरे दिन की बिक्री राशि लेकर अपने गृह ग्राम सक्ती जा रहे थे। सोमवार की शाम करीब छह बजे, जब वह सक्ती पहुंचने से पहले कोरबा के सीमांत क्षेत्र में एक सुनसान स्थान पर थे, तभी एक लुटेरे ने लिफ्ट के बहाने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब वह नहीं रुके तो लुटेरे ने डंडे से हमला कर दिया।

गोयल को बाइक रोकनी पड़ी और हाथ में रखे नोट से भरे बैग को लुटेरे ने छीनने का प्रयास किया। गोयल ने बैग को कसकर पकड़े रखा, परंतु आरोपित ने डंडे से उन पर कई प्रहार किए और सिर पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। अंततः लुटेरा छह लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने की नाकेबंदी

इस घटना की सूचना मिलते ही करतला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर लुटेरे की खोजबीन शुरू की। व्यवसायी संतोष गोयल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि आरोपित कई दिनों से रैकी कर रहा था और उसे गोयल के घर लौटने का समय मालूम था, इसलिए वह पहले से ही वहाँ इंतजार कर रहा था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here