जल जीवन मिशन के सचिव व संचालक ने ली बैठक

बिलासपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने जल जीवन मिशन के संचालक सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के साथ बिलासपुर मंडल के जिलों में मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए और कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। बैठक में उन्होंने एकल ग्राम योजनाओं के तहत हर घर जल सर्टिफिकेशन प्रक्रिया जल्द पूरी कर हस्तांतरण की कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, जिन योजनाओं में जल के स्त्रोत नहीं हैं, वहां स्त्रोत सुनिश्चित कर जल आपूर्ति शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।

उच्च स्तरीय जलागारों और सोलर पंपों पर विशेष जोर

अब्दुलहक ने बिलासपुर जिला पंचायत में आयोजित इस समीक्षा बैठक में आरसीसी उच्च स्तरीय टंकियों में क्लोरीनेटर स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये कार्य गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप होना चाहिए। साथ ही, जो जलागार अभी तक अप्रारंभ हैं, उनका निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया। सोलर पंपों के लिए उपयुक्त जल स्त्रोतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए। इसके अलावा, जियो-टेगिंग और जल परीक्षण कार्यों को जल्दी पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

समूह जल प्रदाय योजनाओं के कार्य जल्द करें पूर्ण

बैठक में सचिव ने पोस्ट-मॉनसून जल की गुणवत्ता का परीक्षण निर्धारित समय के भीतर पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही, संभाग में चल रही समूह जल प्रदाय योजनाओं को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मिशन संचालक एस.एन. पाण्डेय, बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय सिंह और विभिन्न जिलों के कार्यपालन अभियंता, जिनमें गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अभियंता भी शामिल थे, उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here