बिलासपुर। सुरक्षा, फायर सेफ्टी, और भवन अनुज्ञा के नियमों का उल्लंघन करने वाले चार कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी को आज नगर निगम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम पीयूष तिवारी और अपर आयुक्त खजांची कुम्हार के नेतृत्व में जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

कार्रवाई के तहत कांप्टिशन लाइब्रेरी, कम्यूनिटी एकेडमी, सिद्धि लाइब्रेरी, और प्रीमियम एकेडमी को सील किया गया है। इन संस्थानों में न तो फायर सेफ्टी के उपकरण मौजूद थे, न ही पार्किंग की कोई व्यवस्था थी। साथ ही, प्रवेश और निकासी की ठोस और सुरक्षित व्यवस्था भी नहीं थी।

इन संस्थानों को पहले ही नोटिस जारी कर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कहा गया था, लेकिन कोई पहल नहीं की गई। इसके बाद प्रशासन ने सील करने की कार्रवाई की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में सुरक्षित और नियमों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here