बिलासपुर, 4 सितंबर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रेत खनन और परिवहन पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।

बीती रात, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में कोनी थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और उनकी टीम ने कछार, निरतू, और घुटकू के रेत घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध रेत खनन और परिवहन करते हुए तीन हाईवा और एक ट्रेक्टर को जप्त किया गया। जप्त किए गए वाहनों के क्रमांक हैं:

  1. हाईवा CG 10 C 7484
  2. हाईवा CG 10 AV 9504
  3. हाईवा CG 04 LM 6287
  4. ट्रेक्टर CG 10 BT 3576

इन सभी वाहनों को अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए पाया गया, जिसके बाद उन्हें मौके से ही जब्त कर कोनी थाना में रखा गया है। माइनिंग विभाग द्वारा इन वाहनों पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और उनकी पुलिस टीम की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here