रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती में कथित घोटाले को लेकर राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो ने आयोग के पूर्व अध्यक्ष रमन सिंह सोनवानी, तत्कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव व परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ज्ञात हो कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की है। बीते साल मई से जुलाई के बीच भाजपा नेता कंवर, गौरीशंकर श्रीवास आदि ने राज्यपाल, केंद्रीय गृह मंत्री, राज्य के मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों को पीएससी 2021 की भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी। आरोपों के मुताबिक जिन 170 रिक्त पदों पर भर्ती की गई उनमें से शीर्ष 15 पदों पर अधिकारियों और नेताओं के बेटे-बेटियों अथवा उनके करीबी रिश्तेदारों का चयन किया गया है। शिकायत पर अब कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आईपीसी की धारा 420, 120 (बी) भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 7 ए और 12 के तहत अपराध दर्ज किया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया जा चुका है। अभी सीबीआई से खबर नहीं है कि उसने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज की है और क्या उसने राज्य सरकार की मांग को स्वीकार कर लिया है।