सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर तक की हवाई सेवा 26 सितंबर से शुरू हो सकती है। इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अंबिकापुर और रायपुर एयरपोर्ट पर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘उड़ान 4.2’ योजना के तहत चार राज्यों में हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
दरिमा में सफल ट्रायल रन
पिछले मंगलवार को एलायंस एयर ने दरिमा एयरपोर्ट पर 72 सीटर विमान का सफल ट्रायल रन किया था। इसके साथ ही अंबिकापुर-रायपुर हवाई सेवा की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। उड़ान 4.2 के तहत फ्लाई बिग कंपनी को अंबिकापुर से रायपुर और बिलासपुर के लिए हवाई सेवाओं का संचालन सौंपा गया है। फ्लाई बिग 19 सीटर विमानों का संचालन करेगी, जिससे छोटे शहरों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी।
DGCA की मंजूरी का इंतजार
मां महामाया एयरपोर्ट, जो सरगुजा के मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित है, का उन्नयन 47 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 1920 मीटर लंबे एयर स्ट्रिप और 1800 मीटर के मुख्य रनवे का निर्माण हुआ है। एलायंस एयर ने यहां 72 सीटर विमान का ट्रायल रन पूरा कर लिया है और रिपोर्ट DGCA को भेजी गई है। डीजीसीए की मंजूरी के बाद जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
अंबिकापुर-रायपुर-वाराणसी
पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एलायंस एयर के अधिकारियों से अंबिकापुर को हवाई नेटवर्क से जल्द जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने रायपुर से अंबिकापुर होते हुए वाराणसी तक की सेवा शुरू करने का सुझाव दिया, जिससे अंबिकापुर को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ा जा सके।
कंपनियों को नुकसान नहीं
उड़ान 4.2 योजना के तहत जो सीटें खाली रह जाएंगी, उनकी लागत का भुगतान राज्य सरकारें करेंगी, जिससे विमानन कंपनियों को नुकसान नहीं होगा। फ्लाई बिग वर्तमान में पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में छोटी घरेलू सेवाएं संचालित कर रही है और अब छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है।
कई नए शहर जुड़ेंगे
भविष्य में अंबिकापुर को दिल्ली, कोलकाता, रांची, हैदराबाद, और मुंबई जैसे बड़े शहरों से जोड़ने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। एलायंस एयर फिलहाल 57 शहरों में 137 घरेलू उड़ानें संचालित कर रही है और इसके नेटवर्क का विस्तार करने पर काम कर रही है।