समीक्षा बैठक में कहा- उभरते शहरों के भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकास योजनाएं बनाएं
रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज राज्य के नगर पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित इस बैठक में नगर पालिका के मुख्य अधिकारियों और अभियंताओं से बात करते हुए उन्होंने उभरते शहरों की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाएं बनाने पर जोर दिया।
साव ने बैठक में अधिकारियों को नागरिकों से अच्छा व्यवहार और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई और निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण न करने पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वाह नहीं करते।
समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक कुंदन कुमार भी उपस्थित रहे। डॉ. बसवराजु ने पिछले दो महीनों में नगर पंचायतों को 580 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए आवंटित करने की जानकारी दी और संपत्ति कर व अन्य करों की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
साव ने अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन नगर पंचायतों का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने, भौतिक सत्यापन और गुणवत्ता जांच पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि शहरों के विकास कार्यों में लापरवाही या निम्न गुणवत्ता वाले कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
इसके अलावा, नगर पंचायतों में कर्मचारियों के लंबित वेतन और बिजली देयकों की स्थिति की समीक्षा करते हुए साव ने प्राथमिकता से वेतन भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करने और सभी खरीदारी जेम पोर्टल से करने की सख्ती से पालना पर जोर दिया।
साव ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर शहरों के विकास के लिए सक्रियता से काम करें, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।