मुंगेली। महज छह महीने की शादीशुदा जिंदगी के बाद एक नवविवाहिता ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पति द्वारा दूसरी महिला से संबंध होने और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर मुंगेली जिले की 20 वर्षीय अंशु यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शादी के बाद से चल रही थी प्रताड़ना
अंशु यादव की शादी छह महीने पहले फास्टरपुर के संजय यादव से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद संजय ने अंशु को बताया कि वह दूसरी लड़की को पसंद करता है, और उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई थी। यह सुनकर अंशु लगातार तनाव में रहने लगी। मानसिक प्रताड़ना का यह सिलसिला बढ़ता गया, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।

परिवार ने की पुष्टि, पुलिस जांच में जुटी
रविवार की रात संजय अपने काम पर गया हुआ था। अंशु भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। अगले दिन जब वह सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो उसकी सास और ननद ने कमरे में जाकर देखा। वहां अंशु का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने तुरंत फंदा काटकर शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और मायके वालों के बयान दर्ज किए। मायकेवालों ने भी पुष्टि की है कि संजय दूसरी लड़की को पसंद करने की बात कहकर अंशु को प्रताड़ित करता था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here