अहमदाबाद के हेलीपैड एग्जिबिशन ग्राउंड में 24 सितंबर  को डेकोराइज वेलफेयर एसोसिएशन और आकार एग्जिबिटर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ‘डेकोराइज 2024’ टेंट प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पैटर्न अमरजीत सिंह दुआ, अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर, सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल और महाराष्ट्र अध्यक्ष दादू भाई पुरोहित द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

जीएसटी घटाने की उठाई मांग 

इस अवसर पर अमरजीत सिंह दुआ ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से छोटे और मध्यम वर्ग के टेंट व्यवसायियों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने में अत्यधिक लाभ मिलता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से टेंट व्यवसायों पर लगे 18% जीएसटी को घटाकर 5% करने की मांग की, जिससे इस उद्योग को बड़ी राहत मिल सके।

देशभर के व्यवसायियों की भागीदारी

प्रदर्शनी में जीतू भाई पटेल और परिमल मेहता के साथ-साथ महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली और आंध्र प्रदेश के प्रमुख व्यवसायियों ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थितियों में तमिलनाडु से अध्यक्ष प्रवीण दास, महामंत्री मनीवेल, राजस्थान से महामंत्री रविंद्र अग्रवाल, दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, और अन्य प्रतिष्ठित व्यापारी शामिल थे।

चीफ पैटर्न ने दी शुभकामनाएं

ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के चीफ पैटर्न नट्टू भाई ने सभी व्यवसायियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।

इस कार्यक्रम की मेजबानी डेकोराइज वेलफेयर एसोसिएशन, अहमदाबाद के प्रोजेक्ट चेयरमैन पिंटू दंडवाला, अध्यक्ष जगदीश परमार, सचिव राजू अमिन, कोषाध्यक्ष भीखा भाई जायसवाल और मंडप इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन गुजरात के सदस्यों ने की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here