नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा आज की गई । छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडे और पूर्व मंत्री लता उसेंडी को इसमें उपाध्यक्ष पद पर जगह दी गई है।
उपाध्यक्ष पद पर ही वसुंधरा राजे, रघुवर दास, सौदान सिंह, बैजयंत पांडा, रेखा वर्मा, डीके अरूणा, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत बाजपाई तथा तारिक मंसूर शामिल किए गए हैं।
राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, तरुण चुग, विनोद तावडे, सुनील बंसल, संजय बंदी और राधा मोहन अग्रवाल को लिया गया है।