बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल के व्यस्त हावड़ा रूट पर अकलतरा के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इसके 12 डिब्बे पटरी से उतरकर तीनों लाइनों में फैल गए, जिससे बिलासपुर हावड़ा के बीच आवागमन अवरुद्ध हो गया है। इस घटना से रेलवे को करोड़ों की क्षति हुई है लेकिन किसी जनहानि की खबर नहीं है। पिछले साल भी इसी जगह पर 4 डिब्बे पटरी से उतरे थे।
जानकारी के मुताबिक घटना करीब तीन बजे की है। बिलासपुर से रायगढ़ की जा रही यह मालगाड़ी अकलतरा के ईस्ट केबिन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। दुर्घटना के बाद यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को दोनों ओर आउटर पर रोक दिया गया है। पटरियों को खाली करने के लिए बिलासपुर व कोरबा से रेस्क्यू ट्रेन के साथ टीम रवाना की गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पहले किसी एक लाइन को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यात्री ट्रेनों की आवाजाही बहाल की जा सके।
इस रूट पर जांजगीर-नैला के पास ही पिछले साल जुलाई माह में भी चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए थे।