बिलासपुर। बिलासपुर-नागपुर के बीच कल 6 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। इस सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अंतागढ़ डेमू ट्रेन रायपुर दुर्ग के बीच रद्द की गई है।
क्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा,  इस कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित।
रद्द होने वाली गाडियां:-
28 जुलाई को रायपुर  से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल।
28 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
28  जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
29 जुलाई को डोंगरगढ़  से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
28 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
29 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
28 जुलाई, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here