गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। एक दिल दहला देने वाली घटना में पिता ने अपने ही पुत्र की चाकू मार कर हत्या कर दी। घटना थाना गौरेला क्षेत्र में 58 वर्षीय राजेंद्र उर्फ राजू साठे ने अपने बेटे आकाश साठे (उम्र 24) को पारिवारिक विवाद के चलते चाकू से हमला कर मार डाला। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात थाना गौरेला में सूचना प्राप्त हुई कि सामंतपुर में राजेंद्र साठे ने अपने पुत्र को चाकू मार दिया है। डायल 112 द्वारा घायल आकाश साठे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गौरेला ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम सिदार की देखरेख में थाना प्रभारी गौरेला को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
गौरेला थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी राजेंद्र साठे को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक आकाश साठे और उसके पिता राजेंद्र दोनों शराबी थे और आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था। बीती रात भी राजेंद्र और उसकी पत्नी के बीच किसी पारिवारिक कारण से विवाद हो रहा था। इसी दौरान आकाश वहां पहुंच गया और मां को पीटने से रोकने की कोशिश कर रहा था। पिता-पुत्र के बीच वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में राजेंद्र ने घर में रखे चाकू से आकाश पर हमला कर दिया। गले और सीने पर गंभीर चोटें आने से आकाश की मौके पर ही मौत हो गई।