बिलासपुर रेंज के सायबर थाना ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई ध्रुव गुप्ता (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज और रजनेश सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर के निर्देशन में की गई।
लड़की की आवाज में बात
आरोपियों ने फेसबुक पर लड़की के नाम और तस्वीर से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को दोस्ती के जाल में फंसाया। इसके बाद Magic Women जैसे एप्लीकेशन का उपयोग कर लड़की की आवाज में बातचीत करते हुए पीड़ित से ठगी की।
ठगी की प्रमुख घटनाएं:
- फेसबुक के जरिए 53 वर्षीय पीड़ित मुरली पटेल से दोस्ती कर 20,29,199 रुपये की ठगी।
- रायगढ़ बुलाकर नाबालिग लड़की से मिलवाया और आत्महत्या की धमकी देकर पैसा ऐंठा।
- फर्जी सिम कार्ड और अन्य लोगों के बैंक खातों का उपयोग कर अपराध को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी
- प्रीतम महंत (26 वर्ष), निवासी जकेला, थाना जूटमिल, जिला रायगढ़।
- कामेश साव (24 वर्ष), निवासी रामनगर, कोडातराई, थाना जूटमिल, जिला रायगढ़।
- हेमसागर पटेल उर्फ डिकेश (22 वर्ष), निवासी पुसौर, जिला रायगढ़।
बरामदगी
पुलिस ने 2,60,000 रुपये नगद, ठगी की राशि से खरीदे गए मोबाइल, एसी, वाशिंग मशीन, सोने की अंगूठी और चांदी के आभूषण समेत कुल 4,65,400 रुपये का सामान बरामद किया।
जांच और कार्रवाई
विशेष टीम ने आरोपियों के बैंक खातों और तकनीकी जानकारी का विश्लेषण कर रायगढ़ में उनकी मौजूदगी का पता लगाया। पूछताछ में जुर्म स्वीकारने पर आरोपियों से ठगी के उपकरण और सामान बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
रेंज सायबर थाना और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में 72 घंटे के भीतर प्रकरण की गुत्थी सुलझाई गई।