मंथन भारत की frist crowd funded फिल्म है, जिसे बनाने के लिए 5 लाख किसानों ने 2-2 रुपये चंदा दिया
श्याम बेनेगल की 1976 की क्लासिक फिल्म मंथन का परिवर्धित संस्करण एक जून को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह घोषणा फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने गुरुवार को की।
मंथन भारत में दूध सहकारी आंदोलन का इतिहास है और सिनेमाघरों में इसकी पुनः रिलीज World milk day के साथ मेल खाती है। इसे भारत के करीब 50 शहरों में 100 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, जिसमें पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन भी शामिल हैं।
After the resounding success of the world premiere of FHF's restoration of Shyam Benegal's landmark film "Manthan" (1976) produced by 500,000 farmers at the Cannes Film Festival 2024, FHF @Amul_Coop are proud to associate with @PicturesPVR
and @IndiaCinepolis.. pic.twitter.com/oOpUdFvMkC— Film Heritage Foundation (@FHF_Official) May 23, 2024