एसईसीएल, बिलासपुर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2024 की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की गई। इस मौके पर निदेशक (तकनीकी – संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (तकनीकी – योजना/परियोजना) फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर/कल्याण) आलोक कुमार सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, और श्रम संघ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर “स्वच्छता शपथ” ली और कार्यस्थल को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।

इस वर्ष अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” रखी गई है, जिसके तहत कोयला कंपनियों सहित पूरे देश में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिकों की भागीदारी और सामूहिक कार्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान का मुख्य फोकस समाज के तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर होगा:

  1. स्वच्छता लक्ष्य इकाई (CTU) – श्रमदान गतिविधियां, विशेष लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना और स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन सुनिश्चित करना।
  2. स्वच्छता में जनभागीदारी – जनसहभागिता और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता प्रयासों से जोड़ना।
  3. सफाई मित्र सुरक्षा शिविर – स्वच्छता कर्मियों की स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करना।

भारत सरकार के निर्देशानुसार, एसईसीएल में भी 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2024 और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले “स्पेशल कैम्पेन 4.0” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here