बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नकबजनी के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इनसे 27 लाख रुपये का चोरी गया माल और एक अन्य मामले में 1.50 लाख रुपये के सोना-चांदी समेत कुल 28.50 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।

प्रार्थी ऋषभ जलान ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी ग्राम सिलपहरी स्थित फेरोएलाईज कंपनी से 12 बंडल तांबे का तार चोरी हो गया है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन किया। 24 घंटे के भीतर 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर चार आरोपियों को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि रायपुर के कबाड़ी इमराज रजा और विनिश चंद्र वर्मा ने चोरी का माल खरीदा था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सारा माल और घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिए हैं। जप्त मशरूका की कुल कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है।

कुछ दिन पहले सिरगिट्टी पुलिस ने एक अन्य मामले में शेखर सोनी नामक आरोपी से 1.50 लाख रुपये के सोना-चांदी को भी बरामद किया था। इन दोनों मामलों में कुल 28.50 लाख रुपये की मशरूका जप्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. प्रेम यादव, उम्र 19 साल, ग्राम रिस्दा परसापारा, थाना मस्तुरी, बिलासपुर
  2. अमन रात्रे, उम्र 19 साल, ग्राम रिस्दा परसापारा, थाना मस्तुरी, बिलासपुर
  3. जैन जोशी उर्फ कुकरी, उम्र 27 साल, ग्राम रिस्दा, थाना मस्तुरी, बिलासपुर
  4. मोह. इमरान, उम्र 40 साल, गाजी नगर बीरगांव, थाना उरगा, रायपुर
  5. विनिश चंद्र वर्मा, उम्र 40 साल, शुक्रवारी बाजार, थाना गुढियारी, जिला रायपुर
  6. एक अपचारी बालक

सभी आरोपियों को 11 अगस्त 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में  प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी और उनकी टीम, जिसमें उपनिरीक्षक रमेश ध्रुव, विरेन्द्र नेताम, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक केशव मार्को, मनीष सिंह, पवन बंजारे, सज्जू अली, रवि शंकर यादव, मनोज बघेल, और आकाश मनहर शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here