बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को अपोलो हॉस्पिटल में एक बुजुर्ग की मौत के बाद, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिवार की जांच की, जिसमें मृतक की पत्नी और तीन बेटों को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा, शहर के अन्य हिस्सों में भी दो नए मरीज मिले हैं, जिनकी जांच के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

सिम्स में स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए चार बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है। यहां डॉक्टर पुनीत भारद्वाज की निगरानी में 24 घंटे नर्स और वार्ड बॉय की ड्यूटी लगाई गई है। अतिरिक्त मरीजों की स्थिति में बेड की संख्या बढ़ाने और अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस साल स्वाइन फ्लू के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जबकि पिछले साल एक भी मामला सामने नहीं आया था। शहर के सिरगिट्टी शंकर नगर, कोनी, बिजौर, चकरभाठा, देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, और कोटा के छतौना में भी नए संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को टेमी फ्लू टेबलेट दी है और उनका उपचार जारी है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here