रायपुर। रविवार को भाजपा से इस्तीफा देने वाले जशपुर इलाके के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। आज सुबह वे अपने समर्थकों के साथ राजीव भवन पहुंचे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से विधिवत् सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रियों और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। नंदकुमार साय दो बार के राज्यसभा सांसद, तीन बार के लोकसभा सांसद, तीन बार के विधायक, छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। कल एक वीडियो जारी कर उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी और प्रदेश के भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे।
कांग्रेस का दावा है कि अपने पार्टी नेतृत्व की रीति नीति से परेशान भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।