बिलासपुर, 7 मार्च। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मण्डल के अंतर्गत आने वाले शामगढ़ रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का एवं सुवासरा रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस के प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 9 मार्च से प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले मुरैना रेलवे स्टेशन में 12807/12808 विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव 5 मार्च से दिया जा चुका है।
10 मार्च, 2024 से जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी शामगढ़ रेलवे स्टेशन में 00.33 बजे पहुचकर 00.35 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में 15 मार्च से पुरी रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 एक्सप्रेस का शामगढ़ रेलवे स्टेशन में 00.18 बजे पहुंचकर 00.20 बजे रवाना होगी। 9 मार्च से भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20844 बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा रेलवे स्टेशन में 13.41 बजे पहुंचकर 13.43 बजे रवाना होगी। विपरीत दिशा में 12 मार्च से बिलासपुर रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20843 भगत की कोठी एक्सप्रेस सुवासरा रेलवे स्टेशन में 14.21 बजे पहुंचकर 14.23 बजे रवाना होगी। 5 मार्च से विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12807 निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस मुरैना रेलवे स्टेशन में 13.18 बजे पहुंचकर 13.20 बजे रवाना होगी। विपरीत दिशा में 7 मार्च से निज़ामुद्दीन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस मुरैना रेलवे स्टेशन में 10.38 बजे पहुंचकर 10.40 बजे रवाना होगी । एक्सप्रेस शामगढ़ रेलवे स्टेशन में 00.33 बजे पहुचकर 00.35 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में 15 मार्च से पुरी रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 एक्सप्रेस का शामगढ़ रेलवे स्टेशन में 00.18 बजे पहुंचकर 00.20 बजे रवाना होगी। 9 मार्च से भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20844 बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा रेलवे स्टेशन में 13.41 बजे पहुंचकर 13.43 बजे रवाना होगी। विपरीत दिशा में 12 मार्च से बिलासपुर रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20843 भगत की कोठी एक्सप्रेस सुवासरा रेलवे स्टेशन में 14.21 बजे पहुंचकर 14.23 बजे रवाना होगी। 5 मार्च से विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12807 निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस मुरैना रेलवे स्टेशन में 13.18 बजे पहुंचकर 13.20 बजे रवाना होगी। विपरीत दिशा में 7 मार्च से निज़ामुद्दीन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस मुरैना रेलवे स्टेशन में 10.38 बजे पहुंचकर 10.40 बजे रवाना होगी।