बिलासपुर। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत संभाग के 850 श्रद्धालु भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान और निगम कमिश्नर अमित कुमार भी मौजूद थे। बिलासपुर जिले से 225 श्रद्धालु अयोध्या धाम की यात्रा पर निकले हैं।
स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं का स्वागत पारंपरिक नृत्य और बाजे-गाजों के साथ किया गया। जय श्रीराम के जयकारों से स्टेशन परिसर गूंज उठा। श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए ट्रेन में सवार हुए। बिलासपुर की रमा तिवारी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें यह अवसर मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। कोरबा के प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की यह योजना आस्था का सम्मान है। रायगढ़ की राजकुमारी पटेल ने भी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जा रहा है। सरकार द्वारा ट्रेनों में खान-पान सहित सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मंगलवार को बिलासपुर जंक्शन से आस्था स्पेशल की दूसरी ट्रेन 850 यात्रियों को लेकर रवाना हुई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here