बिलासपुर। महिला ने अपने पति को पैर दबाने के लिए कहा लेकिन वह बर्तन धोने के बाद बच्चे की मालिश करने लगा और उसे झपकी आ गई। कुछ देर बाद जब वह उठा तो देखा पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
तोरवा के देवरीडीह के रहने वाले भूपेंद्र साहू (24 वर्ष) ने तीन साल पहले सुशीला से प्रेम विवाह किया था। दोनों के परिवार इस शादी से खुश नहीं थे इसलिए वे किराये के मकान में अलग रहते थे। कुछ दिन से पत्नी सुशीला की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी इसलिए वह काम पर नहीं जा रहा था। गुरुवार की रात पत्नी ने बिस्तर पर पड़े पड़े पति से कहा कि उसके पैर में दर्द है, दबा दो। पति ने कहा कि वह बर्तन धोने के बाद पैर दबाएगा। बर्तन धोने के बाद वह बच्चे की मालिश करने लगा ताकि उसे नींद आ जाए, लेकिन इस दौरान उसे झपकी आ गई। कुछ देर बाद पत्नी के कमरे से आवाज आने पर उसकी नींद खुल गई। कमरे में जाकर देखा तो उसकी पत्नी साड़ी का फंदा लगाकर फांसी पर झूल रही थी। पति भूपेंद्र ने आनन-फानन उसे फंदे से उतारा और तोरवा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति का कहना है कि पत्नी तुरंत पैर नहीं दबाने के कारण नाराज हो गई, इसी वजह से उसने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस मामले की जांच जारी है। पति-पत्नी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। साथ ही पति प्राइवेट जॉब कर रहा था। लड़की के मायके वालों ने अपने बयान में पति पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here