भानुप्रतापपुर में घटी भयानक वारदात

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम डुवा में बुधवार शाम को दो युवकों ने एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना तब हुई जब नाबालिग अपने गांव के किराना दुकान से सामान खरीदने गई थी।

बुरी नीयत जाग उठी

घटना के समय नाबालिग अकेली थी और किराना दुकान से रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं खरीद रही थी। इस दौरान दुकानदार विनोद कुमार नरेटी और ग्राम विनायकपुर निवासी परस राम कोमरा की बुरी नीयत जाग उठी। दोनों ने मिलकर नाबालिग को दुकान के अंदर ही बंधक बना लिया और उसके साथ दरिंदगी की।

सुबह घर लौटी नाबालिग  

रात तक नाबालिग के घर नहीं लौटने पर परिजनों में चिंता बढ़ गई। उन्होंने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जब नाबालिग सुबह घर लौटी और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, तो परिजनों ने तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की ।

दोनों आरोपी जेल भेज गए 

पुलिस की सक्रियता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस जघन्य अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here