एमपी से तस्करी कर लाई जा रही थी, सरगना अंबिकापुर का होने की आशंका

बिलासपुर। मरवाही में पुलिस ने मध्यप्रदेश से तस्करी कर एक पिकअप वाहन में भरकर लाई जा रही प्रीमियम ब्रांड की 1420 लीटर शराब और बीयर की 181 पेटियां जब्त की हैं।
आज सुबह पर निकली मरवाही पुलिस की टीम को यह सफलता मिली। एएसआई चंदन सिंह और आरक्षक नारद जगत रात्रि गश्त दौरान 03:30 बजे चलचली रोड पर थे। इस  दौरान एक सफेद पिकअप वाहन अचानक वापस मुड़ने लगी। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो पिकअप चालक ने कोटमी रोड पर गाड़ी तेजी से निकाल दी। पुलिस टीम ने पीछा करना जारी रहा तो पिकअप चालक गाड़ी खड़ा कर भाग खड़ा हुआ। अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला। टीम ने पिकअप वाहन की तलाशी ली तो उसे कई पेटियों में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब मिली। वाहन की चेकिंग में टोल की पर्चियों समेत जो कागज मिले हैं उनसे इस तस्करी का कनेक्शन एमपी और सरगुजा से जुड़ता पाया गया है। अंबिकापुर क्षेत्र के बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्करों के इसमें शामिल होने की अनुमान लगाया जा रहा है। जीपीएम जिले की एसपी भावना गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल की मॉनिटरिंग में आरोपियों की तलाशी का निर्देश दिया है।
पिकअप वाहन समेत 181 पेटी शराब पुलिस ने जब्त कर ली है। इसमें लगभग 1400 लीटर की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतल पाई गई है जिसमें बोल्ट ब्रांड की बीयर , ब्लेंडर प्राइड , मैकडोनाल्ड, रॉयल स्टैग, बैगपाइपर और भारी मात्रा में गोवा ब्रांड की शराब शामिल है। सभी शराब की बॉटल मध्यप्रदेश निर्मित हैं। वाहन के संभावित रूट पर सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है। फरार पिकअप चालक के साथ अन्य रेकी कम पायलटिंग टीम के जुड़े होने की आशंका भी है। पाइलेटिंग वाहन का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here