एक साल में परामर्श केंद्र ने 126 जोड़ों को समझाकर टूटने से बचाया 

बिलासपुर। पुलिस लाइन स्थित बिलासा गुड़ी में उन परिवारों का एक कार्यक्रम रखा जिन्होंने परिवार परामर्श केंद्र की समझाइश के बाद अपने बीच के विवाद को खत्म कर एक साथ खुशी-खुशी रहने का फैसला लिया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान शिव से भी माता पार्वती नाराज होकर चली जाती थी लेकिन उनके बीच का प्रेम उन्हें फिर से साथ ले आता था। जब ईश्वर को परिवार के महत्व का आभास है तो इंसानों को भी होना चाहिए। परिवारों को जोड़े रखने और परिवार में बड़े बुजुर्गों का महत्व बताते हुए उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे परिवारों को शुभकामनाएं दी और साथ रहने के उनके निर्णय की तारीफ की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी खुशहाल परिवार कार्यक्रम की संयोजक थीं। बिलासा गुड़ी पुलिस लाइन बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में 126 परिवार उपस्थित थे, जिन्होंने एक साल के भीतर महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र में आकर साथ रहने का समझौता किया। कार्यक्रम में महिला परिवार परामर्श केन्द्र की काउंसलर अलका शर्मा, डॉ नीता मिश्रा व विभा श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। उन्होंने परिवारों को खुशहाल रखने और संयुक्त परिवार की महत्व पर चर्चा की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह, रोशन आहूजा शहर के स्वयं सेवी संस्था ब्रह्माकुमारी की बहनें और थानों के महिला बल की भी उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here