विद्यार्थियों को एक बड़ा मंच और अवसर मिलेगा-कुलपति
बिलासपुर। डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय और छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर के बीच रिसर्च, नवाचार और नए पेटेंट सहित कई विषयों पर एमओयू किया गया है। इस अनुबंध के तहत अब विश्वविद्यालय और सीजी कास्ट रिसर्च, नवाचार, उद्योग आधारित प्रोजेक्ट, सामाजिक सरोकार सहित अनेक क्षेत्रों में साथ साथ काम करेंगे। सीवीआरयू के विद्यार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में इससे एक बड़ा मंच और अवसर प्राप्त होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी रायपुर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के लिए काम करने वाला महत्वपूर्ण संस्थान है और नवाचार का प्रमुख केंद्र है। अनुबंध के तहत अब विश्वविद्यालय और सीजी कॉस्ट विभिन्न क्षेत्रों के प्रोजेक्ट नवाचार और नहीं नवीन पेटेंट की दिशा में साथ-साथ काम करेंगे। विद्यार्थी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के लिए भी कार्य कर सकेंगे। अनुबंध का एक उद्देश्य यह भी है कि अग्रिम उद्योग संचालित अनुसंधान एवं नवाचार को मजबूत किया जाए, साथ ही सेंट्रल लैबोरेट्री सुविधा और बौद्धिक संपदा के केंद्र मे यहां के विद्यार्थी अपने रिसर्च के लिए कार्य करें, जो कि एक नॉलेज डेवलपमेंट की तरह होगा। उन्होंने बताया कि नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किए जाने के लिए भी इस तरह के अन्य एमओयू से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। प्रो. दुबे का कहना है कि उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा, जिससे कि उद्योग में इसका लाभ हो। दोनों संस्थान सामाजिक सरोकार की दिशा में भी काम करेंगे जिससे समाज के जरूरतमंद तबके को भी लाभ मिले। इन सभी दृष्टिकोण से यह एमओयू महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सीजी कॉस्ट के साइंटिस्ट डॉ अमित कुमार,डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रत्नेश तिवारी व डॉ राजीव पीटर्स उपस्थित थे.