बिलासपुर डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय (सीवीआरयू) ने इस सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) को लागू कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि एनईपी 2020 के तहत इस सत्र से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिससे उन्हें नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार पाठ्यक्रमों का लाभ मिलेगा।

एनईपी 2020 के अंतर्गत मेजर कोर्स को 50% से अधिक क्रेडिट प्रदान किया गया है। इसके साथ ही डिसीप्लिनरी और मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्सेस में क्रेडिट सिस्टम को लागू किया गया है, जिसमें माइनर स्ट्रीम को 24 क्रेडिट और जेनेरिक को 9 क्रेडिट दिए गए हैं। भाषा विकास के लिए अंग्रेजी, हिंदी, और छत्तीसगढ़ी को शामिल किया गया है, जबकि स्किल एनहैंसमेंट के लिए लीडरशिप मैनेजमेंट, प्रोफेशनल स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, और यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।

प्रो. दुबे ने बताया कि एनईपी 2020 के तहत छात्रों के चारित्रिक विकास पर भी जोर दिया गया है, जिसमें भारत की समृद्ध विरासत, आधुनिक तकनीक, पर्यावरण संरक्षण, और आध्यात्मिक विकास जैसे विषय शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने इस नई नीति के तहत पाठ्यक्रमों का निर्माण कर 16 अगस्त से इसे लागू कर दिया है।

डॉ. अरविंद तिवारी, विश्वविद्यालय के कुल सचिव, ने बताया कि सीवीआरयू को बहुविषयक विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया गया है। विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए उत्कृष्ट केंद्र और डीएसटी इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है। साथ ही, लाइब्रेरी को पूर्ण रूप से ऑटोमेटेड कर दिया गया है और ऑनलाइन शिक्षा के लिए तकनीकी विकास किया जा रहा है।

एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड जैसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को ह्यूमन वैल्यू और कम्युनिटी इंगेजमेंट की शिक्षा दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here