बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) से निकलकर मरवाही डिवीजन तक भ्रमण करने वाली बाघिन ने एक बार फिर अपना स्थान बदला। सोमवार दोपहर को उसका लोकेशन मध्यप्रदेश के अमरकंटक की तराई में स्थित जोहिला क्षेत्र में पाया गया। यह इलाका छत्तीसगढ़ के जंगलों की सीमा से सटा हुआ है।

दो महीने से  बाघिन का अनियमित विचरण
पिछले दो महीनों से यह बाघिन लगातार छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के जंगलों के बीच आवाजाही कर रही है। कभी वह मरवाही डिवीजन के भीतर देखी जाती है, तो कभी अचानकमार टाइगर रिजर्व में। कभी वह मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी के इलाकों में विचरण करती है, तो कभी अमरकंटक के जंगलों की ओर बढ़ जाती है।
फिलहाल बाघिन छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश के जंगलों में प्रवेश कर चुकी है। वन विभाग की टीम लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इस बाघिन की अनिश्चित आवाजाही ने वन विभाग को सतर्क कर दिया है, और दोनों राज्यों की वन्यजीव सुरक्षा टीमें सक्रिय हो गई हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here