बिलासपुर। आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने 6 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान रतनपुर स्थित आदिशक्ति मां महामाया मंदिर कॉरिडोर निर्माण परियोजना पर सकारात्मक चर्चा हुई। साहू ने कहा कि यह परियोजना हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को सहेजने के साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
सोमवार को साहू विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुंगेली प्रवास के दौरान जिला साहू संघ ने केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन किया और मां कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी करवाने के प्रयासों की सराहना की।
लोरमी के महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल में साहू ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शैक्षणिक सुविधाओं के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की।
साहू ने ग्राम कुकुरहट्टा में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में भाग लेकर पूजन-अर्चन किया। उन्होंने आयोजकों को साधुवाद देते हुए 11,000 रुपये सहयोग राशि और 5 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए घोषित किए। इसके अलावा, चिखलदह में अखंड नवधा रामायण में शामिल होकर राम के आदर्श जीवन और धार्मिक मूल्यों पर चर्चा की।
लोरमी के गोड़खाम्ही मंडल अध्यक्ष लेखराज ठाकुर के निवास पहुंचकर उनकी दिवंगत दादी स्व. कस्तूरी बाई को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त की।