बिलासपुर। गांधी चौक स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल दुकान में आज एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें 15 वर्षीय लड़के की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। मृतक का नाम छोटू था, जो कृष्ण नगर, बिलासपुर का निवासी था।
31 जुलाई को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल दुकान में छोटू नामक नाबालिग लड़का सामान लिफ्ट से ऊपर ले जा रहा था। चौथी मंजिल पर पहुंचते समय लिफ्ट में सिर फंस जाने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मर्ग क्रमांक 28/24 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया।
दुकान संचालक का बयान:
दुकान संचालक भरत ने बताया कि छोटू की मां पिछले 15 वर्षों से उनके यहां काम कर रही है और वह छोटू को 4 घंटे के लिए दुकान में छोड़ जाती थी। घटना के समय छोटू दुकान में साफ-सफाई का काम कर रहा था और संभवतः लिफ्ट के साइड से सिर निकालने के कारण उसका सिर फंस गया, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। लिफ्ट में कोई घेरा नहीं था, वह खुली हुई है।
थाना प्रभारी का बयान:
एस आर साहू, थाना प्रभारी, कोतवाली ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और आगे की कागजी कार्रवाई की जा रही है।